आईआईएमटी विवि ने सीसीएसयू में किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी विवि के आयुर्वेद एवं संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय की ओर से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श प्रदान करना था।
इस शिविर में विभिन्न विभागों के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। डॉ. मंसूर (एम.एस. आयुर्वेद विभाग) तथा डॉ. अनुपमा (आयुर्वेद विभाग) ने आयुर्वेदिक परामर्श देते हुए रोग निवारण एवं स्वास्थ्य संरक्षण पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। डॉ. गुंजन (फिजियोथेरेपी विभाग) ने दर्द, जोड़ों की समस्या और शरीर की मुद्रा से संबंधित रोगों का परामर्श एवं फिजियोथेरेपी परीक्षण किए। हर्ष (एम.एल.टी विभाग) ने स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की, वहीं शारिक (ऑप्टोमेट्री विभाग) ने आंखों की जांच एवं दृष्टि परीक्षण किए।
शिविर में विश्वविद्यालय परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों से अनेक मरीजों ने भाग लिया और विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त किया। साथ ही, विद्यार्थियों ने भी स्वयंसेवक के रूप में सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे उन्हें सामुदायिक सेवा एवं रोगी परामर्श का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आईआईएमटी विश्वविद्यालय के इस जनसेवा प्रयास की प्रशंसा की गयी।


No comments:
Post a Comment