कैंट क्षेत्र में गौशाला निर्माण के लिए संभावित स्थलों का कैंट विधायक ने किया निरीक्षण
मेरठ। बुधवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कैंट बोर्ड के अधिकारियों के साथ कैंट क्षेत्र में घूम रही छुट्टा गायों के संरक्षण हेतु गौशाला निर्माण के लिए संभावित स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कैंट क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर ऐसे उपयुक्त स्थलों की पहचान की, जहाँ पर गौशाला का निर्माण कर छुट्टा पशुओं को सुरक्षित रूप से रखा जा सके। इस दौरान यह भी देखा गया कि वर्तमान में खुले में घूम रहे गौवंश के कारण यातायात बाधित होता है और नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
विधायक अमित अग्रवाल जी ने कहा कि —“गौवंश हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। सरकार एवं जनप्रतिनिधि दोनों का यह दायित्व है कि इन्हें सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराया जाए। मेरठ कैंट क्षेत्र में जल्द ही व्यवस्थित गौशाला निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा, जिससे सड़कों पर घूमते पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके।”कैंट बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि चिन्हित स्थलों पर तकनीकी सर्वे कर शीघ्र प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और निर्माण कार्य हेतु आवश्यक स्वीकृति संबंधित विभागों से प्राप्त की जाएगी।इस अवसर पर मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री जाकिर हुसैन, अभियंता, स्वास्थ्य अधिकारी, एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।गौशाला निर्माण से न केवल छुट्टा पशुओं को सुरक्षित ठिकाना मिलेगा, बल्कि स्वच्छता और यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा।


No comments:
Post a Comment