चचेरी बहन को भगाने के शक में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, हुई दर्दनाक मौत

बुलंदशहर।  बुलंदशहर में प्रेम-प्रसंग और बदले की भावना से एक जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद गांव में 25 वर्षीय कार ड्राइवर इमरान पुत्र राशिद की उसके ही रिश्तेदारों ने बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक पर अपनी चचेरी बहन को भगाने का शक था, जिसके चलते युवती के चचेरे भाई ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

घर से बुलाकर की गई हत्या

 मृतक इमरान का लहूलुहान शव सड़क किनारे पड़ा मिला। परिजनों ने पुलिस को बताया कि इमरान को घर से बुलाकर ले जाया गया था और फिर आपसी विवाद के चलते उसकी हत्या कर दी गई।

हत्या की वजह

 आरोप है कि इमरान पर अपनी चचेरी बहन को भगाने का शक था, जिसे लेकर परिवार में तनाव चल रहा था। इसी रंजिश के चलते लड़की के चचेरे भाई ने इमरान पर हमला कर दिया।

चाकू से ताबड़तोड़ वार

हमलावरों ने इमरान पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किए। उसके शरीर पर करीब आधा दर्जन गहरे घाव मिले हैं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, तलाश जारी

 घटना की जानकारी मिलते ही खुर्जा देहात थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध संबंध (प्रेम-प्रसंग) के चलते युवक की हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। इस वारदात ने एक बार फिर रिश्तों की मर्यादा और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts