दीपों की जगमगाहट के बीच मनाया गया रोशनी का पर्व

 मेरठ। के एल इंटनेशनल स्कूल के प्रांगण में रोशनी ,उल्लास और परम्पराओं से सजे वातावरण में दीपावली उत्सव बड़े हर्ष और उंमग के साथ मनाया गया । 

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना करते हुए मनमोहक नृत्य से हुई। ’’अंधकार पर प्रकाश की विजय’’ विषय पर आधारित प्रस्तुति द्वारा छात्रों ने ’’मनुष्य के भीतर अच्छाई और बुराई के द्वंद्व’’ को अद्भुत अभिव्यक्ति के साथ प्रस्तुत किया। साथ ही डिकोर ओरा माई दिवालीर नामक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने आकर्षक दीप, थाली ,लालटेन सजा कर उन्हें सुंदर शीर्षक दिए। शिक्षिकाओं ने छात्राों को लक्ष्मी -गणेश पूजा का महत्व भी बताया । अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुधांधु शेखर ने सभी छात्रों काे पटाखों से  दूर रहते हुएए सुरक्षित ग्रीन दीपावली मनाने हेतु प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts