मानुषी छिल्लर और दिलजीत दोसांझ का कुफ़र हुआ रिलीज़
मुंबई। आखिरकार इंतज़ार अब खत्म हो गया। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर और ग्लोबल म्यूज़िक आइकन दिलजीत दोसांझ का बहुप्रतीक्षित गीत ‘कुफ़र’, जो दिलजीत के एल्बम 'ऑरा' का हिस्सा है, अब रिलीज हो चुका है और इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
टीज़र ने पहले ही सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी, और अब पूरा म्यूज़िक वीडियो इस जादू को एक नए स्तर पर ले गया है। दो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय कलाकारों की यह जोड़ी अपनी प्रतिभा और स्टार पावर को मिलाकर कुछ वाकई शानदार पेश करती है। मानुषी का बेहद आकर्षक और ग्लैमरस अंदाज़, दिलजीत के करिश्माई अंदाज़ और उनकी ग्लोबल अपील के साथ मिलकर ‘कुफ़र’ को एक विजुअल और म्यूज़िकल मास्टरपीस बना देता है- एक ऐसा वीडियो जो कल्चर को जोड़ता है और दुनिया भर के दर्शकों से सीधा संवाद करता है। कैमिस्ट्री जोशीली है, विज़ुअल्स मंत्रमुग्ध करने वाले हैं, और एनर्जी पूरी तरह पॉजिटिव है।
मानुषी अपनी अब तक की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस झलक में नज़र आती हैं, जबकि दिलजीत अपनी विशिष्ट करिश्माई मौजूदगी और स्टार पॉवर से पूरे वीडियो पर छा जाते हैं। दोनों मिलकर ऐसा अनुभव रचते हैं जो सिनेमाई भी है और वास्तविक दोनों लगते हैं।


No comments:
Post a Comment