नगर आयुक्त के लिए बिछाए फूल, साहब थे लखनऊ
कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए सत्याग्रह कर रहे लोग पहुंचे नगर आयुक्त के दफ्तर
मेरठ। हापुड़ रोड स्थित लोहिया नगर में बने कूड़े के पहाड़ को हटवाने के लिए पिछले कई दिनों से सत्याग्रह कर रहे क्षेत्रवासी गुरुवार को नगर आयुक्त के दफ्तर पहुंचे और उनके लिए फूल बिछाए।
हालांकि बाद में जब सत्यग्रह कर रहे लोगों को पता चला कि साहब लखनऊ गए हुए हैं तो उन्होंने नगर आयुक्त के अधीनस्थ अधिकारियों को गुलदस्ते भेंट किए और वहीं जमीन पर अपने साथ बैठा कर अपनी मांगों को लेकर चर्चा की। उधर क्षेत्रवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल गौरव गुर्जर के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचा और अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर कूड़े के पहाड़ के निस्तारण की मांग की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि क्षेत्रवासियों की समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर मोहसिन, अशरफ गनी, विनीत जाटव, विवेक सिंह, गुरमीत और अनिरुद्ध मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment