ड्रग्स तस्करी में मुंबई एनसीबी की बड़ी कार्रवाई
दाऊद इब्राहिम का करीबी दानिश चिकना गिरफ्तार
मुंबई। मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी दानिश मर्चेंट उर्फ दानिश चिकना को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी की यह कार्रवाई गोवा में की गई। दानिश चिकना लंबे समय से एमडी ड्रग्स की तस्करी में सक्रिय था और मुंबई में चल रहे एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट से उसका गहरा संबंध बताया जा रहा है।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी दानिश मर्चेंट उर्फ दानिश चिकना को साल 2024 में भी ड्रग्स के मामले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस वक्त पुलिस ने डोंगरी इलाके में एक सुनियोजित ऑपरेशन चलाकर दानिश और उसके सहयोगी कादर गुलाम शेख उर्फ कादिर फंता को पकड़ा था। दानिश मर्चेंट पर हमेशा से ये आरोप लगते रहे है कि वह दाऊद इब्राहिम के लिए डोंगरी क्षेत्र में ड्रग्स ऑपरेशंस का संचालन करता है और मुंबई में फैले ड्रग्स नेटवर्क का प्रमुख हिस्सा है।
यह पहली बार नहीं है जब दानिश मर्चेंट का नाम ड्रग मामलों में सामने आया हो। 2019 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने डोंगरी में दाऊद इब्राहिम से जुड़ी एक ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। उस ऑपरेशन में करोड़ों रुपये की ड्रग्स जब्त की गई थी। उस समय दानिश मर्चेंट को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था और वह फिर से रिहा हो गया था। रिहाई के बाद उसने फिर से ड्रग नेटवर्क को सक्रिय करना शुरू किया यही वजह है कि उसकी निगरानी लंबे समय से जारी थी।


No comments:
Post a Comment