प्रश्नपत्र लीक, नकल करने या कराने पर एक करोड़ तक जुर्माना
यूपी के 75 जिलों के 1435 केंद्रों पर 6,26,387 उम्मीदवार देंगे परीक्षा
मेरठ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा तथा सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय अधिकारी वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 यूपी के 75 जिलों के 1435 केंद्रों पर 12 अक्टूबर को संपन्न होगी। इसमें छह लाख 26 हजार 387 उम्मीदवार परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इस बार पीसीएस में लगभग 1000 पद हैं।
लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय की ओर से जारी पत्र के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से एक घंटा 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा निर्धारित परीक्षा केंद्र पर दो फोटो और आईडीप्रूफ की मूल और छायाप्रति लेकर उपस्थित होना होगा।
एक करोड़ जुर्माना या आजीवन कारावास
आयोग ने चेतावनी दी है कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, नोट्स या कागज ले जाना सख्त मना है। नियम का उल्लंघन करने पर सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 के अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या नकल कराना, प्रश्नपत्र लीक करना या लीक करने के लिए षड्यंत्र रचना अपराध की श्रेणी में आते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ एक करोड़ रुपये तक जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा दोनों हो सकती है।
No comments:
Post a Comment