मेडा पर फर्जी रिपोर्ट लगाकर जांच बंद करने का आरोप

शिकायतकर्ता बोले- फर्जी नियुक्ति पर, अधिकारियों ने दिया एक हफ्ते का समय

मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण में फर्जी तरीके से कर्मियों की नियुक्ति करने की शिकायत में गलत जांच करने का आरोप लोगों द्वारा लगाया गया है। उनका कहना है कि जांच टीम द्वारा सभी तथ्यों को नहीं दिखा गया और पैसे लेकर जांच बंद कर दी गई।

शिकायत कर्ता सूर्य प्रकाश ने बताया कि हम अपने सभी सबूत लेकर मेडा के सचिव और वीसी से मिले और अपना पक्ष रखा। उन्होंने हमारी शिकायत का संज्ञान लेते हुए हमे एक हफ्ते का समय दिया है । दिए गए समय में अगर कार्रवाई नहीं होती है तो हम मेडा परिसर में अनिश्चितकालीन धरने वर बैठेंगे।

बेटे की भी करा दी नियुक्ति

शिकायत करता ने दी गई शिकायत में बताया कि जिस कर्मी पर यह आरोप है उसने अपने बेटे की नियुक्तक भी मेडा में ही करा दी है। अधिकारियों की मिलीभगत से यहा भ्ष्टाचार कर आम जनता के साथ धोखा करने का काम किया जा रहा है।

दो दिन में कर दिया निस्तारण

उन्होंने बताया कि मेडा की टीम ने हमारे द्वारा दी गई शिकायत का दो दिन में निस्तारण तो कर दिया लेकिन जिन तथ्यों पर जांच होनी चाहिए थी वह नहीं हुई और उच्च अधिकारियों को गुमराह करने का काम जांच टीम द्वारा हमारी शिकायत में किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts