हिमाचल में ‘धुरंधर’ फिल्म की शूटिंग
सोलन। लॉरेंस स्कूल सनावर की वादियां मुंबई फि़ल्म इंडस्ट्री को खूब भा रही हैं। पिछले छह महीनों में स्कूल परिसर में तीन फि़ल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इसी कड़ी में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह और डायरेक्टर आदित्य धर व उनकी पत्नी प्रसिद्ध अभिनेत्री यामी गौतम स्कूल कैंपस में पहुंचीं।
लॉरेंस स्कूल सनावर में फि़ल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसका निर्देशन उरी फेम डायरेक्टर आदित्य धर कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह पर आधारित ऑपरेशन थिएटर का दृश्य फिल्माया गया।
स्कूल के पीआरओ आरएस चौहान ने जानकारी दी है कि शूटिंग का सिलसिला तीन दिन तक चलेगा। इस फि़ल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और सारा अर्जुन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। लॉरेंस स्कूल सनावर का बॉलीवुड से पुराना और गहरा नाता रहा है। यहां से कई दिग्गज अभिनेता-अभिनेत्रियां शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं, जिनमें परिक्षित साहनी, संजय दत्त, पूजा बेदी, अमर तलवार, सिद्धार्थ काक और फुकरे फेम वरुण शर्मा शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts