युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 किठौर। थाना क्षेत्र के असीलपुर गांव में एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 38 वर्षीय सफदर अली का शव मंगलवार को गांव के बाहर एक मुर्गी फार्म के पास भूसे की झोपड़ी में लटका मिला। सूचना मिलने पर किठौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है। 

 मृतक सफदर अली पुत्र अली शेर मूल रूप से लखीमपुर जिले का निवासी था। वह काफी समय से अपने परिवार के साथ असीलपुर गांव में रह रहा था और मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। थाना इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 38 वर्षीय सफदर अली ने गृह क्लेश के चलते यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts