मुस्लिम कटटरवादियों के बाद खालिस्तान समर्थकों के निशाने पर अमित जानी?

मेरठ। संभल नरसंहार पे बन रही फ़िल्म को लेकर दीपावली पे मिली गोलीबारी की धमकी, आतंकी अमृतपाल के नाम की आईडी से मिली धमकी। उदयपुर फाइल्स के निर्माता है अमित जानी।

 हरियाणा एसटीएफ के इनपुट में भी अमित जानी को एंटी लॉरेंस गैंग्स से खतरा, एसटीएफ हरियाणा के डीआईजी सिमरन जीत ने उत्तर प्रदेश पुलिस को लिखें पत्र मे बताया कि अमित जानी को 4 बड़े गैंग्स के निशाने पे, एसटीएफ हरियाणा के पत्र के मुताबिक नीरज गैंग्स, हिमांशु भाऊ, कौशल चौधरी और बम्बिया गैंग्स कर रहे है अमित जानी की रेकी। अमित जानी को प्राप्त है केंद्र सरकार की Y श्रेणी सूरक्षा। 

उदयपुर फाइल्स विवाद के समय गृह मंत्रालय ने दिया था सीआरपीएफ कवर। अमृत पाल और आतंकी भूल्लर की आईडी से मिली धमकियों के बाद अमित जानी ने जाहिर की सूरक्षा की चिंता, कहा किसी भी क्षण मुझपे हमला हो सकता है, जिसमे मेरी और मेरे सूरक्षा कर्मियों की हत्या हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts