ससुर की हत्या करने वाला आरोपी दामाद गिरफ्तार 

 साले की हत्या करना चाहता था बहनोई 

कानपुर । कानपुर के जेके कैंसर अस्पताल परिसर में हुई 55 वर्षीय अधेड़ राजकुमार सिंह राजावत की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतक के दामाद मोहित तोमर ने की थी। पुलिस ने हत्यारोपी दामाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें यह बात सामने आई कि मोहित तोमर अपने ससुर के अलावा अपने साले विशाल की हत्या करने की भी फिराक में था।

मूल रूप से औरैया जनपद के बहादुरपुर सहार निवासी 55 वर्षीय किसान राजकुमार सिंह राजावत लगभग एक माह से मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल (JK कैंसर अस्पताल परिसर में) में अपनी पत्नी अनीता देवी का इलाज करा रहे थे। अनीता देवी सीने में गंभीर संक्रमण के चलते बिना ऑक्सीजन की मदद से सांस नहीं ले पा रही थीं और अस्पताल में भर्ती थीं।

मृतक की बेटी नम्रता ने बताया कि उनके पिता राजकुमार सिंह राजावत शुक्रवार रात करीब 9 बजे मां से खाना खाने की बात कहकर अस्पताल से निकले थे, जिसके बाद वह लापता हो गए। रात 11 बजे जब मां अनीता ने फोन किया, तो किसी दूसरे ने फोन उठाया और उनके कुछ देर में आने की बात कही। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। शनिवार को परिजनों ने स्वरूप नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

सीसीटीवी से हुआ खुलासा

 लापता राजकुमार का शव रविवार को जेके कैंसर अस्पताल में लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला था। उनके शरीर पर, खासकर पेट में, चाकुओं के करीब आधा दर्जन गहरे निशान थे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए, डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आसपास के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो संदिग्ध कैद हुए थे। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर आरोपियों की तलाश में लगी तीन टीमों को बड़ी सफलता मिली और उन्होंने मृतक के दामाद मोहित तोमर को धर दबोचा।

पारिवारिक विवाद बना हत्या का कारण

 पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी दामाद मोहित तोमर ने खुलासा किया कि ससुर राजकुमार सिंह राजावत से उसका आए दिन विवाद होता रहता था, जिस कारण उसने इस भयानक हत्याकांड को अंजाम दिया। मोहित तोमर ने चाकू से गोदकर अपने ससुर की बेरहमी से हत्या कर दी।

डीसीपी ने बताया कि आरोपी दामाद अपने ससुर की हत्या करने के बाद अपने साले विशाल को भी निशाना बनाने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले कि वह दूसरी वारदात को अंजाम दे पाता, पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस अब हत्याकांड के अन्य पहलुओं और मोहित के किसी संभावित सहयोगी के बारे में विस्तृत पूछताछ कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts