टीबी की बीमारी के प्रति किया कृषि विवि के छात्रों को  जागरूक 

 मेरठ। टीबी के प्रति छात्रों को जागरूक करने के लिए जिला क्षय रोग विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत कृषि विवि  व सुभारती विवि में जागरूक्ता अभियान चलाया गया। जिसमें एनएसएस के छात्रों को निक्षय मित्र बनाने व टीबी के प्रति जागरूक किया। 

पीपीएम कोऑर्डिनेटर  शबाना बेगम द्वारा सुभारती यूनिवर्सिटी में सर्वप्रथम यूनिवर्सिटी के वीसी सर से भेंट कर क्षय रोग के बारे में अपडेट कराया गया । छात्रों को निक्षय मित्र बनाने हेतु अवगत कराया गया और उनकी सहमति ली गई इसके उपरांत NSS काऑर्डिनेटर  अमित पूनिया द्वारा पीपीएम  कोऑर्डिनेटर श्रीमती शबाना बेगम का प्लांट देकर स्वागत किया गया इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए  छात्रों को क्षय रोग की पूर्ण जानकारी दी गई । निक्षय मित्र  रजिस्ट्रेशन करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया और छात्रों को प्रोत्साहित किया गया कि वह अपने अन्य साथियों को निक्षय पोर्टल पर निक्षय मित्र  बनने के लिए सहायता करें ।उसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एनएसएस के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर विपिनसे भेंट कर छात्रों को वहां भी प्रशिक्षित किया गया और निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशन करने हेतु स्केनर के माध्यम से छात्रों का निक्षय मित्र में रजिस्ट्रेशन किया गया 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts