गैंगस्टर पति ने गैंगस्टर पत्नी को गोली से उड़ाया
घर में 11 साल की बच्ची दूसरे कमरे में थी
दोनों में पासपोर्ट को लेकर हुआ था विवाद
गाजियाबाद।नंदग्राम की राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में पति विकास ने गोली मारकर पत्नी रूबी की हत्या कर दी। घटना के समय 11 साल की बच्ची दूसरे कमरे में थी। वारदात को अंजाम देकर पति मौके से भाग गया। पति-पत्नी दोनों गैंगस्टर हैं।
मौके पर डीसीपी सिटी धवल जायसवाल और एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच पड़ताल की। डीसीपी ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है। हत्या मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे की गई है। पुलिस बेटी से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक नंदग्राम थाना क्षेत्र के अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव तिबड़ा का रहने वाला विकास अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में किराये पर रह रहा है। दोनों पति-पत्नी पूर्व में गैंगस्टर और हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं।
डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि रूबी मुरादनगर थाने की गैंगस्टर थी। उसके खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज थे। पहला मुकदमा मोदीनगर थाने में 2020 में दर्ज किया गया था। जिसमें उस पर साजिश, बलवा और हत्या का आरोप लगा था। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। 2020 में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद 2023 में तीसरा मुकदमा दर्ज किया गया।
दरअसल, साल 2019 में शराब के ठेके के झगड़े में रूबी के भाई दीपेंद्र की हत्या कर दी गई थी। दीपेंद्र की हत्या का आरोप अक्षय सांगवान पर लगा था। भाई की हत्या के बाद से रूबी ने बदला लेने का प्लान शुरू कर दिया। अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर रूबी ने किराये के शूटर हायर किए। रूबी ने अपने पति विकास, उसके साथी सप्पू गुर्जर और अक्षय के दोस्त अश्वनी को अपने साथ मिला लिया।
24 अगस्त 2020 को मोदीनगर के तिबड़ा रोड पर अक्षय सांगवान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हत्या की एफआईआर में विकास की पत्नी रूबी समेत कुल 8 आरोपियों के नाम थे। इस मामले में 2 आरोपियों विकास और उसके साथी ने दिल्ली में एक अन्य मामले में सरेंडर कर दिया था। इसके अलावा मामले के तीसरे आरोपी अश्वनी ने गाजियाबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। 8 सितंबर 2020 को मोदीनगर पुलिस ने 15,000 की इनामी रूबी को अरेस्ट कर जेल भेजा था।


No comments:
Post a Comment