इंदौर शहर की शान बढ़ाई राधिका पाराशर ने

 इंदौर । शहर की होनहार प्रतिभा राधिका पाराशर ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर दिल्ली में आयोजित राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल कर इंदौर, मध्यप्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है।

राधिका को हाल ही में डी के प्रेजेंट प्राइड ऑफ इंडिया में मिस टीन मध्यप्रदेश 2025 का खिताब मिला। इस प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी सुंदरता के साथ-साथ बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास का परिचय दिया। इसके बाद राधिका ने राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और मिस टीन इंडिया 2025 में 2nd रनर-अप बनीं।

शैक्षणिक क्षेत्र में भी राधिका ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव बाल मंदिर स्कूल से कक्षा 12वीं की परीक्षा में 90% अंक प्राप्त किए और वर्तमान में वे एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, इंदौर से पढ़ाई कर रही है।

अपनी सफलता पर राधिका ने कहा, “यह ताज सिर्फ़ सौंदर्य का प्रतीक नहीं है, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है कि मैं युवाओं, खासकर लड़कियों को प्रेरित कर सकूँ कि वे अपने सपनों पर विश्वास करें और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करें।”

अपनी उपलब्धियों से राधिका पराशर ने न केवल इंदौर, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है और यह साबित किया है कि मजबूत इच्छाशक्ति और दृढ़ निश्चय से किशोरावस्था में भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts