जेल में डीआईजी भुल्लर की पहली रात करवटें बदलते कटी
उनके बैरक में ये दो आईपीएस भी हैं बंद
चंडीगढ़।पंजाब सरकार के गृह विभाग ने रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सीबीआई की ओर से उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद की गई है। आदेश में कहा गया है कि भुल्लर का निलंबन 16 अक्तूबर से प्रभावी माना जाएगा।
डीआईजी भुल्लर इस समय बुड़ैल जेल के बूढ़ा बैरेक में है। जेल के अफसरों की मानें तो भुल्लर पहली रात करवटें बदलते रहे। उनकी पहली रात मुश्किल से कटी। जेल में उन्हें स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत होने पर दवाईयां भी दी गई, जो उन्हें रोजाना खानी पड़ती थी। भुल्लर जिस बैरेक में बंद है, उसी में पूर्व आईपीएस जहूर जैदी बंद हैं व एक अन्य पूर्व आईपीएस मालविंदर सिंह सिद्धू भी बंद हैं। सिद्धू पर अपने दामाद की हत्या करने का आरोप है।
डीआईजी भुल्लर निलंबित, सीबीआई की कार्रवाई के बाद गृह विभाग ने जारी किया आदेश
पंजाब सरकार के गृह विभाग ने रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सीबीआई की ओर से उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद की गई है। आदेश में कहा गया है कि भुल्लर का निलंबन 16 अक्तूबर से प्रभावी माना जाएगा।
यह आदेश पंजाब सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आलोक शेखर ने जारी गए हैं। विभाग ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय, मुख्यमंत्री पंजाब के प्रमुख सचिव, डीजीपी पंजाब और भुल्लर समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को आदेशों की कॉपी भेज दी है।
आदेश के अनुसार डीजीपी पंजाब की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है जिसमें कहा गया था कि सीबीआई ने 16 अक्तूबर को भुल्लर को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 और 7ए के तहत गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से वह 48 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में हैं जिसके चलते नियमों के तहत उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। भुल्लर को सीबीआई चंडीगढ़ ने वीरवार को एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में मोहाली से गिरफ्तार किया था। सीबीआई चंडीगढ़ की 8 टीमों ने मामले में वीरवार को अंबाला, मोहाली, चंडीगढ़ और रोपड़ सहित 7 ठिकानों पर रेड की थी। भुल्लर के ऑफिस, घर, फार्म हाउस और अन्य ठिकानों को सीबीआई ने खंगाला था।
भुल्लर की चंडीगढ़ कोठी से साढ़े सात करोड़ कैश मिला है। यह कैश 3 बैग और एक सूटकेस में भरा हुआ था। इसके अलावा सोने के गहने, 22 महंगी बेशकीमती घड़ियां, बैंक के लॉकरों की चाबियां, 40 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ था।

No comments:
Post a Comment