आईआईएमटी एकेडमी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

- सीबीएसई की ओर से शिक्षक-शिक्षिकाओं के ज्ञानवर्धन और विकास के लिए प्रशिक्षण क्षमता निर्माण कार्यक्रम किया गया आयोजित

मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में शिक्षक-शिक्षिकाओं के ज्ञानवर्धन और विकास के लिए सीबीएसई की ओर से प्रोमोटिंग मेंटल हेल्थ से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया। आईआईएमटी समूह के चेयरमैन श्री योगेश मोहन जी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ0 मयंक अग्रवाल जी, प्रबंध संचालिका श्रीमती पियांशु  अग्रवाल जी ने शिक्षकों के विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ एकेडमी के डायरेक्टर डॉ पी. के. शर्मा जी, सी.बी.एस.ई. के रिसोर्स पर्सन अंकित कंसारा और रीति मल्होत्रा जी एवं एकेडमी की प्रधानाचार्या अलका शर्मा जी के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अपशीता ने गणेश वंदना की शानदार नृत्य प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी।

सेंट गिरी स्कूल बुलंदशहर के प्रधानाचार्य अंकित कसाना रिसोर्स पर्सन ऑफ़ सीबीएसई ने एवं रीति मल्होत्रा फ्रीलांस ट्रेनर और क्रीटेड कॉरपोरेट ट्रेनर,रिसोर्स पर्सन ऑफ सीबीएसई ने विद्यार्थियों की समस्याओं जैसे स्कूल में अनुपस्थित रहना, आदतों में बदलाव, सामाजिक एवं पारिवारिक रिश्तों में बदलाव, गलत पदार्थों का सेवन, एकेडमिक परफार्मेंस का गिरता स्तर आदि समस्याओं के बारे में बताया तथा शिक्षकों का उन समस्याओं के निवारण में योगदान एवं माता-पिता की भूमिका के विषय में भी बताया। शिक्षकों को विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा अनेक ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त हुई। कार्यक्रम के अंत में एकेडमी की प्रधानाचार्या  अलका शर्मा  ने विभिन्न स्कूलों से आए सभी शिक्षकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts