अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल में मनायी गयी लौह पुरूष की मनायी जंयती
मेरठ। अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती धूमधाम से मनायी गयी। इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर ,शिक्षिकों व छात्र छात्राओं ने पटेल के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
छात्र-छात्राओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय परिसर में भारतीय अखंडता व एकता को दर्शाते हुए संख्या एक का निर्माण मानव श्रृंखला द्वारा किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया ।
जिसमें राष्ट्रीय एकता, अखंड भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत के नारे लगाते हुए सभी को अपनी राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का संदेश दिया।विद्यालय के डायरेक्टर एडवोकेट सचिन शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती इंदु शर्मा, प्राची गुप्ता, संगीता शर्मा, सुनीता वर्मा, अशरफ अली, प्रभांशु राणा, इमरान, हमरा, अनीता मिश्रा, ज्योति शर्मा, आरती भड़ाना, सोनिया शर्मा विशाखा शर्मा, रिचा शर्मा आदि का सहयोग रहा।




No comments:
Post a Comment