युवक की ट्रेन से कटकर मौत
कंकरखेड़ा में जटोली रेलवे फाटक पर हादसा, जांच में जुटी पुलिस
मेरठ। कंकरखेड़ा के जटोली रेलवे फाटक पर मंगलवार शाम एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही है।
हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने कानों में मोबाइल की लीड लगाकर रेलवे ट्रैक के किनारे चल रहा था। कानों में लीड लगी होने के कारण वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।थाना कंकरखेड़ा प्रभारी विनय कुमार सिंह और सब इंस्पेक्टर रुस्तम ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment