सितार वादक अनुष्का शंकर ने की भारत टूर की घोषणा

मुंबई। 11 बार ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित सितार वादक अनुष्का शंकर ने अपने लाइव प्रदर्शन के 30 साल पूरे होने पर एक विशेष भारत दौरे की घोषणा की है।
यह बहुप्रतीक्षित टूर स्किलबॉक्स के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और इसकी शुरुआत 30 जनवरी को हैदराबाद से होगी। इसके बाद यह यात्रा बेंगलुरु (31 जनवरी), मुंबई पहली फरवरी), पुणे (6 फरवरी), दिल्ली (7 फरवरी) और कोलकाता (8 फरवरी) में जारी रहेगी।
इस टूर को स्किलबॉक्स और रेड एफएम द्वारा क्यूरेट और प्रोड्यूस किया गया है और कोटक द्वारा प्रस्तुत किया गया है। अनुष्का शंकर ने कहा कि भारत में हर परफॉर्मेंस मेरे लिए बेहद व्यक्तिगत होता है, लेकिन यह दौरा एक बेहद खास समय पर हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts