मेगा कैंपों में बिजली उपभोक्ताओं की समस्या का तत्काल हो रहा निस्तारण 

 6872 आवेदन में से 5930 का निस्तारण तत्काल किया गया 

 1280.54 लाख की राजस्व वसूली की गयी 

मेरठ। पीवीवीएनएल के अन्तर्गत  डिस्कॉम के अंतर्गत आने वाले  तीन दिवसीय वाणिज्यिक मेगा शिविरों बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की तत्काल सुनवाई हो रही है। जिसका निस्तारण तत्काल किया जा रहा है। शुक्रवार को भी दूसरे दिन मेगा शिविरों में 6872 आवेदन बिल जमा कराने, बिल संशोधन, राजस्व निर्धारण, मीटर बदलने, नये संयोजन आदि से संबंधित प्राप्त हुए, जिनमें से 5930 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिये गए। तीन दिवसीय मेगा शिविरों में रूपये 1280.54 लाख का राजस्व वसूल किया गया, इसके अतिरिक्त 1162 संयोजनों का लगभग 1583 कि.वा. लोड बढाया गया।

प्रबन्ध निदेशक  ईशा दुहन ने कहा है कि निगम उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन करेगा। पश्चिमांचल डिस्काम उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाए प्रदान करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts