वेवबैंड प्रोडक्शन्स ने किया 'मस्ती 4' का रंगीन पोस्टर रिलीज़
मुंबई। कल्ट कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी ‘मस्ती’ एक बार फिर ज़बरदस्त अंदाज़ में वापसी कर रहा है और वो भी चार गुना पागलपन के साथ! मिलाप मिलन ज़वेरी लिखित और उनके निर्देशन में बनी 'मस्ती 4' (मस्तiii 4) का चमकदार पोस्टर, फिल्म के निर्माता वेवबैंड प्रोडक्शन्स ने हाल ही में जारी कर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है।
फिलहाल पोस्टर को देखते ही दर्शकों के दिलो-दिमाग में पहली मस्ती की यादें ताज़ा हो गई हैं, जो शरारतों, हंसी-ठहाकों, दोस्ती और सितारों की मस्ती से भरपूर थी। एक बार फिर वही सितारे यानी आपके अपने ओजी बॉयज की तिकड़ी यानी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी, यानी अमर, मीत और प्रेम 'मस्ती 4' (मस्तiii 4) में अपनी 4 गुना ज़्यादा मस्ती के वादे के साथ लौटे हैं।
गौरतलब है कि हंसी से लोटपोट करने के लिए तैयार फिल्म 'मस्ती 4' (मस्तiii 4) आपके लिए 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गौरतलब है कि फिल्म का पोस्टर अपने रंग-बिरंगे डिज़ाइन, मस्ती भरे माहौल और मज़ेदार टैगलाइन “लव वीज़ा” के साथ तुरंत ही दिल जीत लेता है। पुराने फैंस के पसंदीदा किरदारों की वापसी के साथ-साथ इस बार हंसी का तड़का लगाने आ रही हैं श्रेया शर्मा, रुही सिंह और एलनाज़ नौरोजी, जो फिल्म में नई चमक और ताज़गी लेकर आई हैं। इसके अलावा कुछ सरप्राइज़ कैमियो भी देखने को मिलेंगे, जो फिल्म के पुराने दर्शकों के लिए खास तोहफा होंगे।
No comments:
Post a Comment