आईआईएमटी एकेडमी में इनर व्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स ने आयोजित किया दंत परीक्षण शिविर

- 432 छात्र-छात्राओं के दांतों का चिकित्सकों ने किया परीक्षण, दीं स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां

मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इनर व्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स की ओर से विद्यार्थियों के दांतों के परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 432 छात्र-छात्राओं के दांतों का परीक्षण करने के साथ उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दी गयीं।

आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने बच्चों के स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण बताया। आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल जी, आईआईएमटी स्कूल्स की प्रबंध संचालिका एवम् इनर व्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स की प्रेसिडेंट पियांशु अग्रवाल जी, क्लब सचिव पल्लवी जैन जी तथा क्लब के अन्य सदस्याओं मानवी जैन, शुभि बंसल, शिखा, मानसी आदि की उपस्थिति में दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। क्लब प्रेसिडेंट श्रीमती पियांशु अग्रवाल जी ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए अनेक ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान कीं।

आईआईएमटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल के नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट मोहित शर्मा के निर्देशन में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ0 सोमलता निधि द्वारा तृतीय कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों का दंत परीक्षण किया गया। छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी अनेक जानकारियों से भी अवगत कराया गया। 

एकेडमी के डायरेक्टर डॉ. पी.के. शर्मा एवं एकेडमी की प्रधानाचार्या अलका शर्मा  ने बच्चों के स्वास्थ्य लाभ के लिए खाने पीने की आदतों में सुधार करना आवश्यक बताया तथा ‘स्वास्थ्य ही अमूल्य धन है’ का संदेश दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts