खाटू श्याम में फिर बड़ा बवाल, 25 बदमाशों ने होटल पर बोला धावा

 तोड़फोड़ की घटना  CCTV में कैद ,जांच में जुटी राजस्थान पुलिस 

सीकर।  राजस्थान की  धार्मिक नगरी खाटू श्यामजी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब करीब दो दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने मंढा चौराहे के पास स्थित एक होटल पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने होटल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और धारदार हथियारों, लाठियों व औजारों से संचालक और कर्मचारियों पर हमला कर दिया। घटना में होटल संचालक का पुत्र शिव प्रसाद, चंद्रमोहन और कर्मचारी लोकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना मंगलवार दोपहर की है। थाना प्रभारी पवन चौबे ने बताया कि बोदूराम सैनी पुत्र चोथूराम निवासी मंढा मदनी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि 28 अक्टूबर को दोपहर करीब 2:35 बजे अभिषेक स्वामी उर्फ शेखू, करण स्वामी, श्यामलाल स्वामी, ममता स्वामी (सभी निवासी खाटूश्यामजी), रामदेव स्वामी निवासी झुंझुनू, विक्रम, अजय समेत करीब 25 लोगों ने मिलकर होटल पर हमला किया।

पीड़ित पक्ष के अनुसार, हमलावरों ने करीब एक घंटे तक होटल में आतंक मचाए रखा और कब्जा करने की कोशिश की। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं।

खाटू श्याम जी के जन्मदिन से पहले बड़ी घटना

बता दें कि 1 नवंबर यानी देवउठनी एकादशी को बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया जाएगा। ऐसे में जोरों-शोरों से तैयारियां जारी है और इस बीच ऐसी घटना से धार्मिक नगरी में भय और तनाव का माहौल फैल गया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts