बच्ची से दरिंदगी करने वाला 25 हजारी शहजाद मुठभेड़ में ढेर 

-इसी साल जनवरी में बहसुमा थाना क्षेत्र में दोस्त के साथ मिलकर किया था सामूहिक दुष्कर्म 

-बच्ची के परिजनों पर समझौते के लिए बना रहा था दबाव, घर पर की थी फायरिंग 

मेरठ । सात साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का मोस्ट वांटेड 25 हजारी शहजाद उर्फ निक्की पुलिस मुठभेड़ में मर गया। मुठभेड़ से पहले कुख्यात शहजाद ने पीड़ित बच्ची के परिजनों पर दबाव बनाने के लिए घर पर फायरिंग की थी। 

एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया, रविवार देर रात एसएसपी डॉ विपिन ताडा के आदेश पर वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि बहसुमा थाना क्षेत्र में सात साल की बच्ची से दरिंदगी करने वाला आरोपित शहजाद उर्फ निक्की निवासी मोहम्मदपुर पीड़ित परिवार के घर पर फायरिंग कर बाइक से भाग रहा है। सूचना के आधार पर पूरे जिले में शहजाद को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकेबंदी कर दी थी। इसी क्रम में सरूरपुर थाना पुलिस सोमवार तड़के वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने बाइक सवार शहजाद को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करता हुआ भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में शहजादा गोली लगने से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। मुठभेड़ में शहजाद के मारे जाने की जानकारी मिलते ही एसएसपी और एसपी देहात मौके पर पहुंचे और सरूरपुर थाना प्रभारी से पूरे मामले की जानकारी की। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से जानकारी की। 



एसएसपी ने बताया, शहजाद बच्चियों को रुपये व चॉकलेट का लालच देकर दुष्कर्म करता था। पहले भी आरोपी 5 साल की बच्ची से दरिंदगी करने के आरोप में जेल जा चुका है। जेल से रिहा होने के 5 दिन बाद 25 जनवरी 2025 को शहजाद ने बहसूमा में 20 रुपये का लालच देकर गन्ने के खेत में ले जाकर दोस्त के साथ सात साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या का प्रयास किया था, लेकिन बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को आता देखकर आरोपी भाग गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए सोशल मीडिया पर भी लोगों ने पुलिस से अपील की थी। शहजाद की गिरफ्तारी न होने पर उसे पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया मुठभेड़ से पहले शहजाद पीड़ित परिवार के घर पर फायरिंग करके आया था, ताकि वह दुष्कर्म के मुकदमे में समझौता कर सके। शहजाद पर चोरी, छेड़छाड़ और दुष्कर्म के साथ मुकदमे हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts