दीपावली पर मिलेंगी 24 घंटे बस सेवा

 30 अक्टूबर तक यात्रियों को 24 घंटे बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी

यात्रियों की संख्या को देखते हुए तय होगी स्पेशल बसों की संख्या

 मेरठ। मेरठ से दीपावली त्योहार पर यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए परिवहन निगम ने बड़ी सुविधा शुरू की है। रोडवेज निगम ने घोषणा की है कि 30 अक्टूबर तक यात्रियों को 24 घंटे बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। अधिक भीड़ होने पर अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी।

डिपो प्रभारी आसिफ अली ने बताया कि हर साल दीवाली पर रोडवेज बस स्टेशनों पर भारी भीड़ रहती है। इसी को देखते हुए मेरठ डिपो, भैंसाली डिपो, सोहराबगेट डिपो, शामली डिपो और बागपत डिपो से बसों की संख्या बढ़ाई गई है। मेरठ से दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश और यूपी के प्रमुख शहरों तक बस संचालन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज के कारण यात्रियों की संख्या में बड़ा इजाफा होगा। ऐसे में किसी यात्री को इंतजार न करना पड़े, इसके लिए सभी रूट पर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

इन रूटों पर चलेंगी बसें (संख्या के साथ):

मेरठ से दिल्ली – 25

मेरठ से देहरादून – 20

मेरठ से कोटद्वार – 25

मेरठ से शामली – 30

मेरठ से नोएडा – 25

मेरठ से हरिद्वार/ऋषिकेश – 35

मेरठ से अंबाला – 3

मेरठ से करनाल – 1

मेरठ से अजमेर – 2

मेरठ से जयपुर – 2

मेरठ से लखनऊ – 4

मेरठ से गोरखपुर – 4

परिवहन अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की जरूरत के अनुसार और भी बसें लगाई जा सकती हैं। त्योहार के दौरान भीड़ को मैनेज करने के लिए स्टाफ की ड्यूटी भी शिफ्टों में लगाई गई है। यात्रियों से अपील है कि वे समय से पहले स्टैंड पहुंचें और टिकट लेकर ही यात्रा करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts