जीआरपी पुलिस ने गुम हुए 22 मोबाइल तलाश कर दिए

मेरठ। राजकीय रेलवे पुलिस थाना मेरठ ने ट्रेन यात्रियों व लोगों के गुम हुए 22 मोबाइल फोन सर्विलांस के जरिये बरामद किए है। इन मोबाइलों की कीमत लगभग 5.50 लाख रुपये है। यह सभी मोबाइल फोन उनके मालिकों को बुलाकर सुपुर्द किए गए।  

जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज तोमर ने बताया कि बीते चार महीनों में ट्रेन यात्रा के दौरान कई लोगों के मोबाइल फोन गुम हुए है। स्टेशन परिसर में भी मोबाइल गुम होने की घटना हुई है। टीम प्रभारी एसआई राहुल कुमार ने सर्विलांस के जरिये गुम हुए 22 मोबाइल फोन बरामद किए है। रविवार को जीआरपी पुलिस ने जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे। उनको बुलाकर मोबाइल सुपुर्द कर दिए। गुम होने वाले मोबाइल में कुछ यात्री असम व जयपुर के रहने वाले थे। उन लोगों को सूचना की गई व जो लोग नहीं आ सके उनके मोबाइल कॉरियर से भेजे जाऐंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts