जीआईसी मैदान में किया जाएगा यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेले का आयोजन
9 से 18 तक चलने वाले मेले में हस्तशिल्पियों के उत्पाद देखने को मिलेंगे
मेरठ। आगामी 9 से 18 अक्टूबर तक जीआईसी मैदान पर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो- स्वदेशी मेल का आयोजन किया जाएगा। दस चलने वाले स्वदेशी मेले में जनपद के उत्कृष्ठ हस्तशिल्पियों, कारीगरों/उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों को विपणन एवं दीपावली महापर्व के अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अवसर प्राप्त हो सकेगा ।
उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र दीपेंद्र कुमार ने बताया जीआईसी में लगने वाले मेले में अतिरिक्त उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, रेशम विभाग तथा अन्य विभागों के स्टॉल भी लगाये जायेंगे । जिसमें प्रतिभागियों का विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करायी जाएगी। कार्यक्रम को उल्लास पूर्ण एवं रोचक बनाए जाने हेतु स्थानीय स्तर पर संस्कृति विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वय एवं सहयोग से सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कराया जाएगा।

No comments:
Post a Comment