शोभित विवि में  इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता-2025 का  आयोजन 

मेरठ।  शोभित विवि के स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्स्टिट्यूशनल स्टडीज़ (एसएलसीएस) द्वारा नवोदित विधि पेशेवरों के वकालत कौशल, कानूनी शोध और न्यायालयीन तर्क-वितर्क क्षमताओं को विकसित करने के उद्देश्य से इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

मूट कोर्ट प्रतियोगिताएँ विधि शिक्षा का अभिन्न अंग हैं, जो छात्रों को स्मारक लेखन, कानूनी शोध और मौखिक वाद-विवाद जैसी वास्तविक न्यायालयी प्रक्रियाओं का अनुभव प्रदान करती हैं।इस वर्ष की प्रतियोगिता में विभिन्न सेमेस्टरों के छात्रों से गठित 34 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट शोध, प्रारूपण क्षमता और वक्तृत्व कौशल से विधि शिक्षा के उच्च मानकों का परिचय दिया, जो एसएलसीएस के शैक्षणिक गुणवत्ता और व्यावहारिक शिक्षण दृष्टिकोण को परिलक्षित करता है।प्रतियोगिता के प्रारंभिक, सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले दौरों का मूल्यांकन अनुभवी संकाय सदस्यों और विधि पेशेवरों द्वारा किया गया। प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनके कानूनी तर्क, अभिव्यक्ति, प्रस्तुति कौशल और न्यायालय शिष्टाचार के आधार पर किया गया।कड़े मुकाबले और बौद्धिक रूप से प्रेरक तर्क-वितर्कों के बाद, टीम एसयू-16 (शगुन, गार्गी और अमरचंद) ने अपने असाधारण कानूनी कौशल और अदालती व्यवहार से प्रतियोगिता का विजेता खिताब जीता।टीम एसयू-11 (डेविड, रिधिमा और माधव) ने प्रभावशाली तर्क और विचारों की स्पष्टता के साथ उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।टीम एसयू-01 (राहुल, सृष्टि और आयुष) को सर्वश्रेष्ठ स्मारक पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि अनीश ने सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता, और अखिल एवं तनिषा ने क्रमशः सर्वश्रेष्ठ मूटर (पुरुष) एवं (महिला) का खिताब जीता।सभी विजेता टीमों को प्रति कुलपति डॉक्टर जयानंद द्वारा ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।समापन समारोह का आयोजन एसएलसीएस मूट कोर्ट हॉल में सुश्री इकरा रशीद के संचालन में किया गया, जिसमें  विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ जयानंद, प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल, संकाय सदस्य और छात्रगण  उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. निहारिका पिलानिया और डॉ. पल्लवी जैन रहीं, जिन्होंने शैक्षणिक समन्वयक डॉ. मोहम्मद आमिर के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का सफल संचालन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts