कांतारा: चैप्टर 1 का पहला गाना ‘ब्रह्मकलशा’ रिलीज

मुंबई। होम्बले फिल्म्स की फ़िल्म कांतारा: चैप्टर 1 का पहला गाना ‘ब्रह्मकलशा’ रिलीज हो गया है। फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही रिलीज हुए ट्रेलर ने इसकी जादुई और दिलचस्प दुनिया की एक खूबसूरत झलक दिखाई है, जिसे हर तरफ से जबरदस्त प्यार मिल रहा है और इसी के साथ फिल्म के रिलीज के लिए मज़बूत शुरुआत हो गई है।
गाना “ब्रह्मकलशा” हमें और गहराई से कांतारा: चैप्टर 1 की दुनिया में ले जाता है, जहां भगवान शिव की दिव्य शक्ति झलकती है। इसमें ताकत, भक्ति और भावनाओं का जुड़ाव बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है। इसके साथ ही, यह कांतारा की पहचान बन चुकी धुनों को नए और निखरे हुए रूप में वापस लाता है, जिससे इस सिनेमाई अनुभव को देखने की उत्सुकता और बढ़ जाती है।“ब्रह्मकलशा” बी. अजनीश लोकनाथ का बनाया हुआ एक सुंदर भक्ति गीत है, जिसे एबी वी. ने पूरे दिल से गाकर खास बना दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts