बिजली चोरों से पीवीवीएनएल ने वसूले 197 कराेड़ 

मई से लेकर अब तक 7872 मामले बिजली चोरी के पकड़े गये ,विभाग ने 197 कराेड़ की वसूली की 

मेरठ। पीवीवीएनएल द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ मई से चलाए गये अभियान में बड़ी सफलता मिली है। विभाग ने दौरान बिजली चोरी के 7872 मामले पकड़े है। इस दौरान 197 कराेड़  का राज्सव प्राप्त किया । 

प्रबन्ध निदेशक  ईशा दुहन  ने बताया कि 19 मई चलाए गये अभियान में 577858 परिसरों की जाँच की गई।7872 मामलों में विद्युत चोरी पकड़ी गई, जिनमें संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।19724.98 लाख (लगभग 197 करोड़ रुपये) की राजस्व वसूली की गई।2862 मामलों में गलत टैरिफ का उपयोग पाए जाने पर कार्रवाई की गई।485343 यूनिट्स स्टोर रीडिंग पकड़ी गई।इस विशेष जांच अभियान के अंतर्गत 455 हाई लॉस फीडरों पर निगरानी और छापेमारी की जा रही है। विद्युत विभाग एवं विजिलेंस की संयुक्त टीमें उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही अनधिकृत विद्युत उपयोग की पहचान कर रही हैं।

अभियान का मुख्य उद्देश्य लाइन लॉस को कम करना, विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता बढ़ाना और अवैध उपभोग को रोकना है। विशेष रूप से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर कार्यवाही की जा रही है ताकि विद्युत चोरी को रोका जा सके।प्रबंध निदेशक ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और सभी उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे विद्युत चोरी रोकने में विभाग को सहयोग करें। यदि किसी को विद्युत चोरी या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हो, तो निगम के टोल फ्री नंबर 1800-180-3002 या विद्युत हेल्पलाइन 1912 पर तुरंत सूचित करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts