चलती बस में आग लगने से करीब 15 लोगों की मौत; 40 झुलसे
जैसलमेर । जैलसमेर में एक निजी बस में आग लग गई है। इस हादसे में 10 से 15 लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है, जबकि करीब 40 लोग झुलस गए हैं। मौके पर राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।
राजस्थान के जैसलमेर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां सवारियों से भरी बस में भीषण आग लग गई है। हादसे के दौरान बस में 57 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 10-15 लोगों की मौत होने की सूचना सामने आ रही है, जबकि 30 से 40 यात्री झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि ये निजी बस मंगलवार को जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी, जिस दौरान अचानक बस में आग लग गई। ये हादसा थईयात गांव के पास हुआ है। बस में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment