अब शास्त्रीनगर में कुल 1478 अवैध निर्माण आवास विकास की रडार पर
स्कीम-7 में 860, स्कीम-3 में 618 आवासों में अवैध व्यावसायिक गतिविधि
661/6 कॉम्प्लेक्स और 31 अन्य निर्माणों पर की जानी है कार्रवाई
मेरठ । सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जद में शास्त्रीनगर स्कीम नंबर 3 और स्कीम नंबर 7 के वह सभी 1478 अवैध व्यावसासिक निर्माण आ गए हैं जिनकी सूची आवास एवं विकास परिषद ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी।
स्कीम नंबर 7 में स्थित एमआईजी भवन संख्या 661/6 (331 वर्गमीटर) के ध्वस्तीकरण को बचाने के लिए व्यापारियों ने सुप्रीम कोर्ट में शरण ली थी, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भवन संख्या 661/6 समेत उन सभी 1478 भवनों पर भी ध्वस्तीकरण की तलवार लटक गई है।
विकास परिषद ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की अवैध निर्माणों की सूची में सबसे ज्यादा 860 भू-उपयोग परिवर्तन के मामले स्कीम नंबर 7 में हैं। शास्त्रीनगर स्कीम नंबर 3 में 618 आवासीय भवनों का उपयोग कॉमर्शियल में हो रहा है। दोनोंयोजनाओं में कुल 1478 आवासीय भवनों में भू-उपयोग परिवर्तन कर व्यावसायिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।
सेक्टर 2, 3, 6 और ब्लॉक के व एल में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल परिषद की सूची में सबसे ज्यादा भू-उपयोग परिवर्तन के मामले स्कीम नंबर 7 के सेक्टर 2 में 293, सेक्टर 3 में 132 और सेक्टर 6 यानि सेंट्रल मार्केट में 99 आवासों को व्यावसायिक कर दिया गया है। स्कीम नंबर 3 के ब्लॉक के में सर्वाधिक 209 और एल ब्लॉक में 176 आवास कॉमर्शियल हो चुके हैं।
इन 31 व्यापारियों के प्रतिष्ठान भी रडार पर
संपत्ति संख्या आवंटी का नाम
7/2 अनिल यादव
10/2 नारायण दास
11/2 जितेंद्र अग्रवाल
12/2 गोपी चंद्र
489/3 सुरेश चन्द्र गुप्ता
490/3 मिथलेश भारद्वाज
492/3 हरीश खुराना,अनिल खुराना,पवन खुराना,विनोद अरोड़ा
498/3 राजेन्द्र प्रसाद
499/3 निधि शर्मा
500/3 सुरेश कुमार
501/3 एचएच वर्मा
502/3 रीटा रानी
144/6 सौरभ तिवारी
145/6 राम गोपाल गर्ग
146/6 विमला भूटानी
659/6 सतीश वीरमानी.
654/6 किरन शर्मा
655/6 लोकेश अग्रवाल
657/6 अरूण अग्रवाल
660/6 गुलशन ग्रोवर
663/6 अनुराग सोलंकी
664/6 संध्या गर्ग
665/6 मंगत राय, रामवती
666/6 हरीश साहनी
667/6 रणवीर सिंह
669/6 अरविंद कुमार गुप्ता
670/6 महेन्द्र गुप्ता
456/6 उमेश अग्रवाल
257/6 नीता जैन, मुकेश

No comments:
Post a Comment