टैली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया

 राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन

 मेरठ।  राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन Access to Services-Mental Health in Catastrophes and Emergencies पर किया गया। जिसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय में एक वृहद जन जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। 

उक्त वृहद शिविर का उद्घाटन  धर्मेंद्र भारद्वाज, सदस्य विधान परिषद गाजियाबाद के द्वारा किया गया । उनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मानिक मंदिर बच्चों को यूआईडी सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट भी वितरण किए गए ।

उक्त कार्यक्रम के संबंध में डॉक्टर विनीत शर्मा ने मानसिक रोगों से संबंधित बीमारियों एवं उनके इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की, साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ द्वारा टैली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया, इस टोलफ्री नंबर पर जो व्यक्ति अस्पताल नहीं आ पाते है , वह कही पर भी फोन कर आवश्यक परामर्श व सुझाव ले सकते है।

साथ ही नोडल अधिकारी एनसीडी द्वारा अवगत कराया गया कि इस बार विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस को 10 अक्टूबर 2025 से 10 नवंबर 2025 तक पूरे एक माह में जनपद के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ।उक्त कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधिक शिक्षा का डॉक्टर सुदेश कुमारी, मुकेश चिकित्सा अधिकारी ,डॅाक्टर अशोक कटारिया ,जॉइंट डायरेक्टर डॉक्टर अशोक तालियान,डॉ पूजा शर्मा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ पीके बंसल एनसीडी नोडल, एवं मोहित भारद्वाज, जनपद सलाहकार आदि मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts