12817 अभ्यर्थियों ने छोड़ी यूपीपीएससी पीसीएस प्री 2025 परीक्षा
-सीसीटीवी कैमरे, कड़ी चेकिंग के साथ हुई परीक्षा, डीएम व एसएसपी ने किया केन्द्रों का निरीक्षण
मेरठ। रविवार को शहर के 42 केन्द्रों पर आयोजित यूपीपीएससी पीसीएस प्री 2025 परीक्षा में 12817 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दो पालियों में हुई इस प्रारंभिक परीक्षा के लिए केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश डेढ़ घंटे पहले देना शुरू हो गया। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले केंद्र का मुख्य गेट बंद कर दिया गया। परीक्षा में 19,680 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन दोनों पालियों में कुल 12,817 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी।
मेरठ में प्रारंभिक परीक्षा के लिए मेरठ में 42 केंद्र बनाए गए थे, इसमें सात केंद्र देहात क्षेत्र में थे। सुबह पहली पाली 9.30 से 11.30 बजे तक हुई। उससे पहले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर करीब डेढ़ घंटे पहले ही पहुंचने लगे थे। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले केंद्रों के मुख्य द्वार बंद कर दिए गए। सभी अभ्यर्थी समय रहते अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे।परीक्षा केंद्रों व कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। अभ्यर्थी जब परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचे तो उनकी कड़ी तलाशी ली गई। खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक चीजों के साथ अन्य तलाशी भी ली गई। पहली पाली में 19,680 में से 6953 और द्वितीय पाली में 6863 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी। करीब 65 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। द्वितीय पाली में परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक सम्पन्न हुई।
परीक्षा को लेकर डीएम डा. वीके सिंह, एसएसपी डा. विपिन ताडा ने संयुक्त रूप से और नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक राघेंद्र कुमार मिश्रा ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर चेकिंग की। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में 10 पुलिसकर्मियों की तैनाती रही।
No comments:
Post a Comment