शिक्षक दिवस पर वेंक्टेश्वरा में राष्ट्रीय संगोष्ठीका आयोजन
समारोह में देश भर के 250 शिक्षकों को किया सम्मानित
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालयमें शिक्षक दिवस पर ’’सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान समारोह’’ एवं ’’शिक्षक सिर्फ भाग्य विधाता ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माता भी’’ विषय पर राष्ट्रीय संगौष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान एवं देशभर के अलग-अलग स्कूलो के 250 से अधिक विशिष्ट शिक्षको एवं प्रधानाचार्यो को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद एवं एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलसचिव एवं विश्वविद्यालय सलाहकार प्रो. आर.एस शर्मा एवं विख्यात महाकवियत्री एवं शिक्षाविद प्रो. मधु चतुर्वेदी को उनकी शानदार सेवाओ के लिए ’’लाईफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार’’ से सम्मानित किया गया।
संगौष्ठी का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी, वित्त निदेशक युवराज सिंह, डाॅ. पीयूष कुमार पाण्डेय, भाजयुमो अध्यश शुभम चौ, डाॅ. यतीन्द्र कटारिया, डाॅ. मधु चतुर्वेदी, शिक्षक श्योनाथ सिंह, आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
सुधीर गिरि ने कहा कि आज शिक्षित युवाओ के दम पर भारत दुनिया का सिरमौर देश बनने वाला नहीं, बल्कि बन चुका है एवं इसका सारा श्रेय इन हीरो को तराशने वाले जौहरियो यानि देश के सम्मानित शिक्षको को जाता है। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओ ने अपने शिक्षको के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा के कुलसचिव प्रो0 पीयूष पाण्डेय, डाॅ. ऐना ऐरिक ब्राउन, डाॅ. अश्विन सक्सेना, डाॅ. सुमन, डाॅ. योगेश्वर शर्मा, डाॅ. ओमप्रकाश, डाॅ. अनिल जायसवाल, डाॅ. एस.एन. साहू, डाॅ. एस.के. श्रीवास्तव, डाॅ. नीतू पंवार, डाॅ. राजवर्द्धन, डाॅ. आशुतोष, डॉ राहुल शर्मा, डॉ नितिन राज वर्मा, रोहित कुमार, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment