मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी हुई तेज
- हिरासत की शर्तों पर बेल्जियम को दिया आश्वासन
नई दिल्ली (एजेंसी)।
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। भारत सरकार ने बेल्जियम सरकार को चोकसी की हिरासत की शर्तों के बारे में औपचारिक आश्वासन दिया है, जिसके बाद प्रत्यर्पण की संभावनाएं मजबूत हुई हैं।
गौरतलब है कि 13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में वांछित मेहुल चोकसी को अप्रैल 2025 में बेल्जियम के एंटवर्प शहर में गिरफ्तार किया गया था। भारतीय जांच एजेंसियों, खासकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर यह कार्रवाई हुई थी। चोकसी 2018 में भारत से भागकर एंटीगुआ और फिर बेल्जियम पहुंचा था, जहां वह अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ रह रहा था।
No comments:
Post a Comment