हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर किशोर झुलसा
गीले वाइपर से बंदर को भगाते वक्त हुआ हादसा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
मेरठ।परतापुर के शताब्दी नगर में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां बंदर को भगाने के प्रयास में एक किशोर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। किशोर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।
शताब्दी नगर सेक्टर 4सी में सुमित गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। सुमित का 14 वर्षीय बेटा नैतिक उर्फ नौनी बुधवार शाम मकान की छत पर था। इसी दौरान वहां बंदर आ गया। बताया जाता है कि बंदर को भगाने के लिए नैतिक ने पास ही पड़ा लोहे की रॉड (वाइपर) उठा लिया। नैतिक को यह ध्यान नहीं रहा कि मकान के सामने से हाईटेंशन लाइन भी जा रही है। जैसे ही नैतिक ने बंदर को वह रॉड मारी, वह हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। लाइन से रॉड टच होते ही लाइन में फाल्ट हुआ और नैतिक झटके से दूर जाकर गिरा और बुरी तरह झुलस गया। शरीर में कई जगह भस्ट होने से घाव हो गए।
नैतिक को देख परिवार में मची चीख पुकार
करंट लगते ही नैतिक दूर जाकर गिरा। आवाज सुनकर घर में मौजूद लोग छत की ओर भागे। उन्होंने नैतिक को बदहवास देख चीखना चिल्लाना शुरु कर दिया। आस पास के लोग भी घरों से निकल आए। आनन फानन में परिवार व पड़ौसी नैतिक को उठाकर अस्पताल की तरफ भागे और उसे हापुड़ रोड स्थित संतोष अस्पताल में भर्ती करा दिया।
पूरे मकान में करंट उतरने से हुआ फाल्ट
डंडा बारिश में गीला था। खुद को बचाने का नैतिक के पास केवल वह डंडा ही एकमात्र सहारा था। इसलिए उसने बिना देरी किए उसे उठाया और बंदर को मारा। बंदर को तो डंडा नहीं लगा लेकिन हाईटेंशन लाइन की चपेट में डंडा आ गया। हाईटेंशन लाइन में भी तेज धमाका हुआ। साथ ही नैतिक के घर के अलावा आस पास के घरों में भी फाल्ट हो गया। कुछ उपकरणों के फुंकने की बात भी सामने रही है।
पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर हाल जाना
हादसे की भनक लगते ही परतापुर थाना पुलिस शताब्दीनगर आ गयी। तब तक परिजन नैतिक को अस्पताल ले जा चुके थे। एसएचओ सतवीर सिंह अत्री ने चौकी इंचार्ज विनोद अत्री को मामले की जानकारी लेने के लिए अस्पताल भेजा। चौकी इंचार्ज ने परिजनों से पूरी घटना के बारे में जाना। पुलिस की मानें तो नैतिक का इलाज चल रहा है। वह परिजनों से बात भी कर रहा है।
सीटी स्कैन हुआ, दिमांग में आई सूजन
हापुड़ रोड स्थित संतोष हॉस्पिटल में नैतिक को भर्ती किया गया है, जहां चिकित्सकों ने उसके कुछ टेस्ट व सीटी स्कैन कराया है। परिजनों की मानें तो नैतिक के दिमांग में सूजन बताई गई है। इसके अलावा जो भी टेस्ट चिकित्सकों ने कराए हैं, उनकी रिपोर्ट गुरुवार तक आएगी। फिलहाल चिकित्सक निगरानी कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment