बस एक गलती से फंस गया फर्जी आईएएस 

 डिफेंडर, मर्सिडीज, फॉर्च्यूनर… इन गाड़ियों से चलता था

 लखनऊ,एजेंसी। लखनऊ पुलिस ने   चेकिंग के दौरान एक फर्जी IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शहर में रौब झाड़ते हुए घूम रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे चैकिंग रोका, तो एक गलती से उसकी पोल खुल गई। पकड़ा गया फर्जी आईएएस डिफेंडर, मर्सिडीज, फॉचर्यूनर में चलता था। पुलिस ने जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। 

दरअसल, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक थाना वजीरगंज के नेतृत्व में कारगिल पार्क के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक गाड़ी (UP 16 DP 2828) को रोका। गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने शीशा डाउन कर रौब दिखाते हुए कहा कि मैं आईएएस अधिकारी हूं। इसके बाद उसने अपना पहचान पत्र और विजिटिंग कार्ड दिखाया। पुलिस टीम ने जब कार में झांककर देखा तो उसमें दो लाल-नीली बत्ती वाली लाइट रखी थी।

 कार में रखी लाल नीली बत्ती से पुलिस को हुआ शक 

जब उससे पूछा गया कि अंदर लाइट क्यों रखी, तो आरोपी गोलमोल जवाब देने लगा। संदिग्धता पाने पर गहनता से पूछताछ शुरू की गई। इस दौरान आरोपी विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों के नाम गिनाते हुए पुलिस के जवानों को देख लेने की धमकी देने लगा। फर्जी आईएएस की पहचान सौरभ त्रिपाठी के तौर पर हुई है, जो कि नोएडा का रहने है। वर्तमान में वह लखनऊ में रह रहा था। पुलिस ने फर्जी आईएएस के पास से दो मोबाइल, एक लेदर पर्स, एक काले रंग के कार्ड होल्डर मे रखे आठ विभिन्न बैंक आदि से संबंधित कार्ड, एक आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक डायरी और एक डेल कंपनी लैपटॉप जब्त किया है।

लग्जरी गाड़ियों के काफिले में चलता आरोपी

इसके अलावा आगे की जांच में सामने आया है कि फर्जी आईएएस के काफिले में डिफेंडर, मर्सिडीज, फॉर्च्यूनर और क्रिस्टा जैसी लग्जरी गाड़ियां चलती थीं। कई राज्यों के अलग अलग जिलों में आरोपी ठगी की घटना को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने डिफेंडर,फॉर्च्यूनर, इनोवा सहित 6 गाड़ियां बरामद की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts