मेरठ में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए साइकिल मार्च

चार लोगों ने 216 किलोमीटर की करी यात्रा पुलिस ने किया एस्कॉर्ट

मेरठ।  ऑपरेशन सिंदूर की अपार सफलता के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेरठ के एक साइकिल ग्रुप ने साइकिल मार्च निकला। इस मार्च में ये ग्रुप साइकिल पर तिरंगा लगाकर चार जिलों से होते हुए वापस मेरठ पहुंचेंगे और झंडा फहराएंगे।

216 किलोमीटर चार जिले

ये मार्च मेरठ से शुरू होकर चार जिलों से होता हुआ वापस मेरठ पहुंचेगा। मेरठ के कचहरी पूल से शुरू होकर बच्चा पार्क होते हुए रूड़की रोड से मेरठ से बाहर निकलेगा। इसके बाद मुजफ्फरनगर से शामली और वहां से बागपत होते हुए मेरठ पहुंचेगा । इसमें कुल लंबाई 216 किलोमीटर और इसे पूरा करने के लिए अनुमानित समय 13_14 घंटे रखा गया है।

70 साल के व्यक्ति ने भी किया प्रतिभाग

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए इस मार्च में नवींद्र सिंह 70 ,lमुकेश चौधरी 57 साल, डॉ अनिल नाैसरान 56 ,हेमंत कुमार 54 ये शामिल है। ट्रैफिक पुलिस के टीआई ने हरी झंडी दिखाकर जब इस मार्च को रवानगी दी तो भारत माता की जय के साथ लोगो ने इनका मनोबल बढ़ाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts