परम सुंदरी का नया गाना 'भीगी साड़ी' रिलीज

मुंबई। अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' के मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'भीगी साड़ी' रिलीज कर दिया है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर बारिश में रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
गाने को बारिश के माहौल में फिल्माया गया है, जिसमें दोनों कलाकारों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। मेकर्स ने इस गाने को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "अदनान सामी की आवाज में पुराने दिनों की यादें फिर से ताजा हो जाएंगी, और 'छैला पिया' के साथ रोमांस भी जोरों पर होगा! प्यार और जज्बातों से भरा गाना 'भीगी साड़ी' अब अदनान सामी की आवाज में पेश है।"
इस गाने में जाह्नवी कपूर साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं और वह रोमांटिक डांस करती नजर आती हैं। बारिश के माहौल ने गाने को और भी रोमांटिक बना दिया है। जाह्नवी ने गाने की शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए बताया, "बारिश वाले गाने हमारी फिल्मों में हमेशा से खास रहे हैं। इनमें एक अलग ही जादू होता है।
फिल्म "परम सुंदरी" का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने बनाया है। यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को थिएटर में रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts