पति-पत्नी की छीनाझपटी में गयी मासूम की जान 

मेरठ। मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के होटल वाली गली में तीन महीने की मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्ची के माता, पिता में झगड़ा हो रहा था तभी छीनाझपटी में बच्ची हाथों से छूटी और उसका सिर जमीन पर जा लगा। मासूम की मौत हो गई।बच्ची की मां और घरवालों ने बच्ची के पिता पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नन्हीं सी जान इतनी चोट सह नहीं पाई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

अरमान बाइक से अपने ससुराल अमरीन के घर पहुंचा था। यहां पति-पत्नी में किसी बात पर झगड़ा हुआ। इसके बाद अरमान ने बेटी को पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।घरवालों के अनुसार, अरमान और अमरीन की शादी 3 साल पहले हुई थी। दोनों में घर खर्चे के कारण अक्सर विवाद होता था। दोनों के दो बच्चे हैं। एक है 2 साल का बेटा उस्मान और दूसरी 3 महीने की बेटी शायना, जिसकी मौत हो गई।

पुलिस का कहना है

लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि बच्ची 15 दिन से बीमार चल रही थी। इसी दौरान पति-पत्नी में विवाद हो गया। पुलिस का कहना है कि विवाद के दौरान बच्ची अपनी बुआ के हाथों से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाही की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts