ओवल टेस्ट से पहले सिराज ने खुद को ऐसे किया मोटिवेट, अब बताई जीत की असली कहानी

 नयी दिल्ली।भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए रोमांचक ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने सिर्फ 6 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के सबसे बड़े हीरो बने तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज, जिनके अंतिम दिन के प्रदर्शन ने भारत को सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करने में बड़ी मदद दी। मैच खत्म होने के बाद सिराज ने अपने दिल की बात साझा की और बताया कि कैसे वो इस टेस्ट के आखिरी दिन खुद को मानसिक रूप से तैयार कर मैदान में उतरे थे।

“I can do it” सिराज का आत्मविश्वास

सिराज ने बताया कि मैच से पहले उन्होंने गूगल पर एक मोटिवेशनल फोटो सर्च की, जिसमें लिखा था “I Can Do It”, और उसे अपने मोबाइल का वॉलपेपर बना लिया। उन्होंने कहा,

“सुबह जब मैं उठा तो मेरे अंदर भरोसा था कि मैं ये कर सकता हूं। मैंने गूगल से ‘I Can Do It’ लिखा एक फोटो लिया और उसे वॉलपेपर बना लिया। यही मेरे लिए मोटिवेशन बन गया।”

उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने पहले दिन से ही मेहनत की थी, और प्लान था कि बॉलिंग को सिंपल रखें, एक ही लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करें, और विकेट अपने आप मिलेंगे। यही रणनीति आखिरी दिन काम आई।

 कैच छूटने पर बोले- ब्रूक की पारी को सलाम

मैच के दौरान एक बड़ा मोड़ तब आया जब सिराज के हाथों हैरी ब्रूक का आसान कैच छूट गया, जिसके बाद उन्होंने जोरदार शतक ठोका। इस बारे में सिराज ने कहा:

“अगर मैंने ब्रूक का वो कैच पकड़ लिया होता, तो शायद हमें फिर से मैदान में नहीं उतरना पड़ता। वो एक गेम-चेंजिंग पल था। लेकिन ब्रूक ने शानदार बल्लेबाज़ी की, उन्हें सलाम है।”

सिराज की सादगी और ईमानदारी क्रिकेट फैंस को हमेशा छू जाती है। उन्होंने सिर्फ भारत को टेस्ट मैच जिताया ही नहीं, बल्कि लाखों लोगों को ये संदेश दिया कि अगर मन में विश्वास हो तो कुछ भी मुमकिन है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts