सुपारी देकर पति की हत्या कराने वाली पत्नी बरी
प्रेमी व सहयोगी को उम्रकैद, तीन शूटर्स को फांसी की सजा
देहरादून।उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में आठ साल पहले हुए एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड में अदालत ने फैसला सुनाया। ई-रिक्शा चालक मोहसिन की हत्या के मामले में कोर्ट ने तीन शूटर्स को फांसी की सजा सुनाई है, जबकि हत्या की साजिश रचने वाले प्रेमी और उसके सहयोगी को उम्रकैद दी गई है। वहीं, हत्या की मुख्य साजिशकर्ता मानी जा रही मोहसिन की पत्नी शीबा को अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।
हत्या की पृष्ठभूमि-रिश्तों की गिरावट और लालच की कहानी
मोहसिन की शादी शीबा से वर्ष 2014 में हुई थी। दोनों के दो छोटे बच्चे भी हैं। लेकिन शादी के कुछ वर्षों बाद शीबा के पड़ोसी साबिर अली से अवैध संबंध बन गए। मोहसिन इस रिश्ते का विरोध करता था, जिससे घरेलू विवाद बढ़ते गए। शीबा और साबिर ने मोहसिन को रास्ते से हटाने की साजिश रची और हत्या के लिए दो लाख रुपये की सुपारी दी गई।
No comments:
Post a Comment