रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व जाम में फंसी बहनें
मेरठ। शुक्रवार को रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व शहर पूरी तरह से जाम से जकड़ गया। रोडवेज बसों में फ्री सेवा को देखते हुए पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। ट्रैफिक कर्मी पूरे दिन जाम से जुझते हुए नजर आए।
सोहराबगेट बस अडडे के बाहर लगा लंबा जाम
रक्षा बंधन से एक दिन पूर्व शुक्रवार को सुबह से बहनों अपने भाईयों के पास जाने सोहराबगेट बस अडडे पर पहुंचना आंरभ हो गया। इस कारण से रोडवेज बसों के अडडे से बाहर लंबा जाम लग गया। इसके कारण ऑफिस जाने वाले जाम के बीच बस गये। जिला अस्पताल से मरीज को मेडिकल कॉलेज ले जा रही एम्बूलेंस भी जाम में फंस गयी। इस दौरान मात्र गिनती के पुलिस कर्मी वहां पर दिखाई दिए
बिजली बंबा पर वाहनों की लगी लंबी कतारें
रक्षा बंधन के त्याेहार को देखते हुए शुक्रवार को बिजली बंबा पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। वाहन रेंगते नजर आए। एक दूसरे आगे निकालने के लिए मची होड़ ने जाम को और भी लंबा बना दिया। जाम को खुलवाने में ट्रेैफिक कर्मी भी पसीने पौछते नजर आए।
रक्षाबंधन पर शहर में रहेगा रूट डायवर्जन
रक्षाबंधन के अवसर पर मेरठ यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया है। 9और 10 अगस्त को शहर में रक्षाबंधन के मौके पर यह प्लान लागू रहेगा। इसके तहत कमिश्नर आवास चौराहे से लेकर माल रोड की ओर इन दोनों दिनों में कोई वाहन नहीं जाएगा। यहां से रूट को लालकुर्ती की तरफ डायवर्ट किया गया है।
ये रहेगा प्लान पढ़िए...
1. कमिश्नरी आवास चौराहा से माल रोड की तरफ कोई भी नहीं जायेगा। इस रोड से जाने वाले सभी प्रकार के वाहन लालकुर्ती बाजार होते हुए जीरोमाईल चौराहा की ओर जा सकेंगे।
2. जीरोमाईल चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन लालकुर्ती बाजार होते हुए कमिश्नरी आवास चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ये सभी वाहन जीरोमाईल चौराहा से माल रोड से कमिश्नरी आवास चौराहा की ओर जा सकेंगे।
No comments:
Post a Comment