मेरठ में रिलीज हुआ 'उदयपुर फाइल्स' का पहला शो

अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन ने फिल्म का समर्थन किया, थिएटर में लगे विरोध के नारे

 मेरठ। मेरठ कैंट के रीगल सिनेमा में 'उदयपुर फाइल्स' का पहला शो रिलीज हुआ। अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय सचिव सचिन सिरोही अपने समर्थकों के साथ फिल्म देखने पहुंचे।

थिएटर में हिंदूवादी समर्थकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। उन्होंने कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। इसके साथ ही मौलाना मदनी और कपिल सिब्बल के विरोध में भी नारे लगाए गए।'उदयपुर फाइल्स' फिल्म उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित है। इस घटना में दो आरोपियों ने कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी। फिल्म का उद्देश्य इस हत्याकांड को उजागर करना और इसके पीछे के कारणों को समझाना है।सचिन सिरोही और उनके समर्थकों ने फिल्म देखने के बाद अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कन्हैयालाल के मामले में न्याय की मांग की। फिल्म के माध्यम से लोगों को इस मामले के बारे में जागरूक किया गया।हालांकि, दिल्ली उच्च न्यायालय ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। यह रोक तब तक जारी रहेगी जब तक केंद्र सरकार इस पर कोई निर्णय नहीं लेती।इस दौरान सचिन सिरोही और उनके समर्थकों ने मौलाना मदनी और कपिल सिब्बल मुर्दाबाद के नारे भी लगे। उनका कहना है कि इन्हीं लोगों की वजह से फिल्म देरी से रिलीज हुई। हिंदू संगठन के द्वारा फिल्म के सभी शो बुक कर लिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts