फैक्ट्री में किशोरी के साथ छेड़छाड़
आरोपी ने चाबी लेने के बहाने बुलाया, गिरफ्तार
मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार शाम 5:30 बजे गांव निवासी ओम पुत्र देवेंद्र ने उसे अपनी फैक्ट्री पर चाबी लेने के बहाने बुलाया।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी की फैक्ट्री उसके घर के बगल में है और फैक्ट्री की चाबी उनके घर पर रखी रहती है। जब वह चाबी देने गई तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर जबरन फैक्ट्री के अंदर खींच लिया। इसके बाद उसने किशोरी के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं।किशोरी ने जब शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों को आता देख ओम वहां से भाग गया। भागते समय उसने किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी।मेडिकल थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शनिवार को पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment