Saturday, 9 August 2025

मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर पर हमला

 


 मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर पर हमला

पिता के मुकदमे की पैरवी से नाराज दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा, जान से मारने की धमकी

 मेरठ।  मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर पर मंशा देवी रोड पर बाइक सवार दबंगों ने हमला कर दिया। प्रोफेसर के पिता द्वारा मुकदमे में कार्रवाई करने से नाराज होकर आरोपियों ने यह हमला किया।

सोमदत्त विहार निवासी शिशिर कुमार मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। शनिवार को वह मंशा देवी रोड पर सामान खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान जागृति विहार के रहने वाले गौरव वर्मा ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ उनकी स्कूटी के आगे बाइक खड़ी कर दी।

आरोपियों ने प्रोफेसर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाया। हमले के दौरान आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उनके पिता ने मुकदमे में पैरोकारी की तो दोनों को जान से मार देंगे।स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल प्रोफेसर को इलाज के लिए भेजा है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।


No comments:

Post a Comment