Saturday, 9 August 2025

फ्री सफर के चलते बसों में रही मारामारी



फ्री सफर के चलते बसों में रही मारामारी 

 पहली बार देखी गयी रोडवेज बसों जबरदस्त भीड़ , सीटों के लिए होती रही मारामारी 

राेडवेज की रक्षा बंधन की तैयारी ध्वस्त ,लंबे रूट पर जाने वाली बहनों को घंटों तक बसों का करना पड़ा इंतजार 

लोकल रूटों पर बसों की संख्या कम होने से महिलाओं  को हुई परेशानी

मेरठ। रक्षा बंधन पर्व को लेकर रोडवेज की तैयारी दावे उस समय ध्वस्त होते दिखाई दिए जब भैंसाली व सोहराबेट डिपों पर कम बसे होने से सीटों के लिए मारामारी होती दिखाई दी। हालात इतने खराब हो गये बस में सवार होने वाली महिलाओं को अपने बच्चों को सीट लेने के खिडकियों के रास्ते अंदर भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा । सिटी व कैंट स्टेशन पर भी ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी होती रही है। 

बता दें राेडवेज की और से रक्षा बंधन पर क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक संदीप नायक की ओर से तैयारी की गयी थी। महिलाओं को किसी तरह बसों में महिलाओं को परेशानी का सामना न करने पड़े अतिरिक्त बसों को लगाया था। लेकिन शुक्रवार की शाम से रोडवेज के दावे ध्वस्त होते नजर आए। लंबे रूट जाने वाली बहनों को बसों के इंतजार में काफी देर तक बस अडडे तक बैठना पड़ा। बस डिपो के अंदर बैठक कर्मचारी भी बसों के बारे में ठीक जानकारी नहीं दे पाये। ठीक यही स्थित शनिवार की सुबह दिखाई दी। 

 हल्की की बरसात के बाद भी बहनों के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखाई दे रही थी अपने छोटे छोटे बच्चाें को लेकर बस अडडे पहुंची। लेकिन बसों भीड़ को देखते हुए उनके हैासल पस्त हो गये। जिनके साथ पुरूष उन्होंने अपने बच्चाे को किसी तरह बसों के अंदर खिडकियों व दरवाजे से अंदर कर दिया। लेकिन के साथ पुरूष नहीं थे उन्होंने सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा 



 सोहराबगेट व भैसाली बस अडडे पर भरा पानी 

 शनिवार कर सुबह से बरसात की बौछारे पड़नी आरंभ हो गयी। कुछ देर बाद दोनो बस अडडो पर पानी भर गया। सबसे ज्यादा खराब स्थिति सोहराबगेट डिपाे की रही। राेडवेज के बाहर तेज गढ़ी से हापुड़ तक सड़क को चौडीकरण करने के चलते खाेदे गये गडढो में पानी भर गयी। डिपाे आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा । यात्रियों को पानी से होकर गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ा । 



प्राइवेट बस अडडों पर बसों में रही भीड़ 

 रक्षा बंधन के अवसर पर मवाना बस अडडे महिलाओं की भीड‍़ देखी गयी। आसपास के गांवाें के लिए बहनें अपने भाई को राखी बांधने के लिए बस में सवार हुई। बस में भीड़ के कारण महिलाओं को धक्का मुक्की का शिकार होना पड़ा । 

ऑटो व ई रिक्शा चालकों ने वसूली मनमाने दाम 

 रक्षा बंधन ई रिक्शा चालक वऑटों वालों की चांदी बन आयी । बाहरी जिलों से अपने भाइयों को राखी बांधने आयी बहनों से ई रिक्शा व ऑटाे चालक ने मनमाने दाम वसूले । इस स्थानों पर पैसों को लेकर नोंकझोंक देखी गयी। 

रैपिड में रही यात्रियों  की सामान्य से पांच गुणा भीड़ 

 रक्षा बंधन के मौके पर शनिवार को मेरठ साऊथ स्टेशन पर सामान्य दिनों की अपेक्षा पांच गुणा भीड़ देखी गयी। भीड़ का आलम ये था गाजियाबा से जहां यात्रियों को आने के लिए मात्र आधा  घंटे का समय लगा। मेरठ साऊथ पर ऑटों का इंतजार करने के घंटो तक इंतजार करना पड़ा। मेरठ साऊथ स्टेशन पर ऑटो भी कम पड़ गये 



No comments:

Post a Comment